विभाग द्वारा गांव धतीर में अवैध रूप से काटी रही कॉलोनी में की तोड़फोड़
City24news@ज्योति खंडेलवाल
पलवल। जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा मंगलवार को गांव धतीर में अवैध रूप से काटी रही कॉलोनी में तोड़फोड़ की गई। विभाग ने जेसीबी मशीन की सहायता से 200 मीटर रोड, डीपीसी, बिजली के खंभा तोड़ दिए। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। कार्रवाई कंट्रोल क्षेत्र अधिनियम 1963 के तहत की गई। इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ भारी संख्या में पुलिस बस तैनात रहा।
जिला नगर योजनाकार नरेंद्र नैन ने बताया कि विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई में अधिक सख्ती बरती जाएगी, ताकि अवैध कॉलोनी काटने व उसमें निर्माण करने वालों के मंसूबे पूरे न हो सके। सभी अवैध कॉलोनियों में आमजन को जागरूक करने के लिए चेतावनी बोर्ड भी लगाए जा चुके हैं। जनता से अनुरोध है कि अवैध कॉलोनियों में भू माफियाओं के बहकावे में आकर प्लॉट न खरीदें तथा अपनी मेहनत की कमाई को बर्बाद न होने दें, क्योंकि अवैध कॉलोनियों में सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती। कोई भी अवैध कॉलोनी में निर्माण करने से पहले सरकार से नियमानुसार अनुमति लें। अवैध कॉलोनी में हुए निर्माण को किसी भी समय अधिनियम के प्रावधान में गिराया जा सकता है।