ट्रैफिक नियम तोड़ने वालो पर कसा शिकंजा

0

City24news@निकिता माधोगड़िया

रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी शशांक कुमार सावन के दिशा निर्देश में कार्य करते हुए रेवाड़ी पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालको के खिलाफ कार्यवाही करते हुये मार्च माह 2024 मे 8103 वाहनों के चालान करते हुए 41 वाहन इंपाउंड किए गए। इन वाहनों में मुख्यतः 6 बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल, 5 ब्लैक फिल्म वाहन, रॉन्ग पार्किंग 667, ओवर स्पीड 26, विदाउट हेलमेट 4430, विदाउट सीट बेल्ट 232, मोबाईल फोन यूज करने के 46 एवं 1746 लेन चेंज करने के वाहन शामिल है। साथ ही इन पर 89 लाख 82 हजार 900 रुपए का जुर्माना किया गया।

रेवाड़ी पुलिस का उद्देश्य रेवाड़ी की सड़कों को सुरक्षित बनाकर होने वाले सड़क हादसो को रोकना है। रेवाड़ी पुलिस द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए मार्च माह में विभिन्न सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया।

रेवाड़ी पुलिस आमजन से अपील करती है कि आपने नाबालिक बच्चों को वाहन ना चलाने दें, दोपहिया वाहन पर केवल दो ही लोग सफर करें, हेलमेट का प्रयोग करें, गलत दिशा में वाहन न चलाएं व सभी यातायात नियमों का पालन कर जिम्मेदार नागरिक होने का दायित्व निभाए और सड़क हादसों पर लगाम लगाने में रेवाड़ी पुलिस का सहयोग करे।

सके अलावा पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी श्री शशांक कुमार सावन ने बताया कि बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल एवं ब्लैक फिल्म कार गाड़ी के संबंध में आप नंबर नोट करें या फोटो खींचकर यातायात थाना प्रबंधक के मोबाइल नंबर 7056666132 अथवा सम्बंधित थाना प्रबंधक के मोबाइल पर सीधा भेज सकते है ताकि उन पर नकेल कसी जा सके। सूचना भेजने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *