विद्यार्थियों ने नांगल मोहनपुर में निकाली मतदाता जागरूता रैली
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नांगल मोहनपुर में मंगलवार को प्रवेश उत्सव मनाया गया। जिसमें विभिन्न कक्षाओं में करीब 65 नए विद्यार्थियों के दाखिले किए गए। विद्यालय की प्राचार्य इंचार्ज सरला कुमारी ने बताया कि प्रवेश उत्सव के दरम्यान कक्षा पहली से 12वीं तक के विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रवेश के बाद लोकतंत्र उत्सव मनाने के लिए विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूक्ता रैली निकाली। उन्होंने कहा कि देश में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी युवाओं को लोकतंत्र उत्सव में हिस्सा लेना चाहिए। अत्यधिक मतदान स्वस्थ लोकतंत्र की प्रथम सीढी है। उन्होंने निकट भविष्य में होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक,विद्यार्थी एवं अभिभावक हाजिर थे।