ग्रीन फ्लावर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चार बच्चों का नवोद्यय विद्यालय में चयन

0

City24news/अनिल मोहनियां

नूंह| हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इंडरी खंड के गांव खेड़ा खलीलपुर स्थित ग्रीन फ्लावर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने नवोद्यय विद्यालय की परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन किया है। इस बार स्कूल के चार बच्चों का नवोद्यय विद्यालय में दाखिला के लिए चयन हुआ है।

इन चार बच्चों में चयनित हुए दीपांशी पुत्री दीपक दुबालू, डेविड पुत्र विनोद व जातिन पुत्र विजयकांत गांव इंडरी के अलावा उमंग पुत्र कैलाश चंद गांव खेड़ा खलीलपुर शामिल है। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन गंगादान डागर ने सभी बच्चों को शुभकामना देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर ललित ने अपने सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को शुभकामनाएं दी सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी। विद्यालय लगातार बोर्ड परीक्षाओं में भी कीर्तिमान स्थापित करता आ रहा है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह, विनोद मास्टर, ओमप्रकाश, राहुल शर्मा, लता रानी, संगीता , सीमा, मीनू खटाना, सुषमा डागर, शीतल , संजना, फिरदोश, धर्मसिंह व अंजलि सभी ने बच्चों को बधाई देकर और उज्जवल भविष्य की कामना कर कहा कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। बता दें कि खेडा खलीलपुर गांव के ग्रीन फ्लावर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों का हर वर्ष जनरल परीक्षाओं के साथ जवाहर नवोद्यय विद्यालय परीक्षाओं में दबदबा रहा हैं। ग्रामीण क्षेत्र में स्कूल स्टाफ की मेहनत अब रंग ला रही है। स्कूल में पढऩे वाले दर्जनों युवा आज सरकारी व गैरसरकारी पदों पर बैठे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *