अपराध अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस द्वारा ऑपरेशन आक्रमण चलाया
City24news@ज्योति खंडेलवाल
पलवल | अभियान के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 47 आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों ने भारी मात्रा में अवैध शराब, जुआ एवं सट्टा में लगाई गई राशि व अवैध हथियार बरामद किए। अभियान के तहत अपराध जांच शाखा, थाना व चौकी स्तर पर कुल 46 टीमों का गठन किया गया। टीमों में शामिल 224 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की।
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.अंशु सिंगला ने बताया कि अपराध नियंत्रण हेतु पूरे प्रदेश ऑपरेशन आक्रमण-आठ चलाया गया। पुलिस अधिकारियों ने अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत 20 मामले दर्ज करते हुए 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 248 बोतल देसी, 24 बोतल अंग्रेजी व 14 बोतल बीयर बरामद की। इसके अलावा जुआ अधिनियम के तहत चार मामले दर्ज कर आठ आरोपी काबू किए, जिसमें 4370 रुपेय बरामद किए। शस्त्र अधिनियम के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार कर देसी कट्टा बरामद किया। पुलिस ने चार भगोड़ा घोषित व दो बेल जंपरों को भी पकड़ा। अन्य आपराधिक पुराने मामलों में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया। मोटर वाहन अधिनियम के तहत कल 556 चालान करते हुए चार ट्रैक्टर जब्त किए। उन्होंने कहा कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।