तावड़ू अनाज मंडी में सरसों की खरीद के लिए गांववाइज रोस्टर जारी।

0

एसडीएम ने बताया कि 2 से 6 अप्रैल तक रोस्टर अनुसार होगी सरसों की खरीद

City24news/अनिल मोहनियां

नूंह| एसडीएम एवं प्रशासक मार्केट कमेटी तावडू़ संजीव कुमार ने बताया कि तावड़ू अनाजमंडी में सरसों फसल की खरीद का कार्य सुचारू रूप से चलाने के लिए गांव वाइज रोस्टर जारी किया है, ताकि खरीद का कार्य व्यवस्थित ढंग से संचालित किया जा सके और किसानों को कोई परेशान न आए।

 उन्होंने जारी रोस्टर के अनुसार बताया कि मंगलवार 2 अप्रैल को गांव भाजलाका, सिलखो, छारोड़ा, चिलावली, नूरपुर, खाईका तावड़ू, नानूका व थाना आलम उर्फ मसीत तथा बुधवार 3 अप्रैल को तावड़ू, कालरपुरी व गुरुवार 4 अप्रैल को बिस्सर अकबरपुर व हसनपुर तावड़ू के किसानों की सरसों की फसल की खरीद की जाएगी। इसी प्रकार शुक्रवार 5 अप्रैल को पढ़ेनी, शिकारपुर, गोयला, गोगजाका, कलियाका व डालावास तथा शनिवार 6 अप्रैल को ग्वारका, पाड़ा, कलवाड़ी के किसानों की सरसों की फसल की खरीद की जाएगी। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए तावड़ू स्थित अनाजमंडी में किसानों की सरसों की खरीद सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 5650 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर 2 से 6 अप्रैल तक रोस्टर अनुसार की जाएगी ताकि किसानों को समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी बारी अनुसार ही फसल को मंडियों में बेचने के लिए लाएं। उन्होंने कहा कि किसान अपनी सरसों की फसल को अच्छी तरह सुखाकर व साफ करके लाएं। जिस दिन उनके गांव का नंबर हो, उसी दिन लाएं। भेज पाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि गेट पास कटवाने के लिये किसान अपना आधार कार्ड अवश्य साथ लेकर आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *