किसान 6 अप्रैल तक ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर भरें फसल खराबे की सूचना : एसडीएम
City24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। जिला के गांवों में गत 29 मार्च को हुई भारी बारिश व ओलावृष्टि के कारण खराब फसलों के खराबे की सूचना प्रभावित गांवों के किसान 6 अप्रैल तक ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर भर सकते हैं। यह जानकारी एसडीएम रेवाड़ी विकास यादव ने दी। एसडीएम ने बताया कि डीसी राहुल हुड्डा के दिशा-निर्देशों की अनुपालना में राजस्व विभाग के अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा भी किया है। एसडीएम विकास यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर आवेदन करने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल का दर्ज होना अनिवार्य है। सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल 6 अप्रैल तक खोलने का निर्णय लिया है। इसके माध्यम से किसान अब सीधे ही आपदा से फसलों को हुए नुकसान की जानकारी स्वयं दर्ज कर सकते हैं। ऐसे किसान जिनकी फसल बारिश व ओलावृष्टि के कारण खराब हुई है, वे ई-फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल ekshatipurti.haryana.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से मुआवजा राशि ‘मेरी फसल-मेरा ब्योरा’ पोर्टल पर उपलब्ध करवाए गए काश्तकार के सत्यापित खाते में सीधे जमा करवाई जाएगी। एसडीएम ने सभी तहसील अधिकारियों को आदेश दिए कि वे संवेदनशीलता के साथ प्राप्त दावों को सत्यापित करने का कार्य समय पर पूरा करें।