शिक्षा के साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास जरूरी : नरेंद्र गुप्ता
City24news@ब्यूरो
फरीदाबाद | भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास भी जरूरी है। इसलिए बच्चों को अन्य गतिविधियों में भी शामिल करना चाहिए। उक्त वाक्य विधायक नरेंद्र गुप्ता ने भारत कालोनी में स्कूलों में आयोजित समारोहों के दौरान विद्यार्थियों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किए। विधायक नरेंद्र गुप्ता सर्वप्रथम भारत कालोनी स्थित जीत विद्या निकेतन सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल पहुंचे जहां उन्होंने वार्षिक परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला बार एसोसिएशन के प्रधान जोगेंद्र नरवत, अनिल जेलदार, कमल सौरोत, नरेश अग्रवाल, शीतल जैन मार्कीट प्रधान, मनोज ओबीसी मोर्चा मंडलाध्यक्ष ,रति राम आदि मौजूद रहे। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन वेदपाल सिंह डागर व डायरेक्टर जितेंद्र डागर व प्रिंसीपल सीमा डागर ने विधायक नरेंद्र गुप्ता सहित तमाम अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इसके बाद विधायक नरेंद्र गुप्ता भारत कालोनी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह में पहुंचे। इस मौके पर बच्चों ने श्रीराम भजन पर मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुति से छात्राओं ने जमकर तालियां बटोरी। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने स्कूल के विद्यार्थियों व अध्यापिकाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन महेश यादव, डायरेक्टर राजेश यादव, प्रिंसीपल मोनिका यादव ने विधायक नरेंद्र गुप्ता का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विशेष रूप से श्रीचंद गौतम, कमल सौरोत, शीतल जैन, विजय सिंह, जय सिंह, देवेंद्र, डीपी यादव, विनोद भाटी, अविनाश यादव, हरिबाबू, प्रमोद यादव, जगदीश नारायण, रविंद्र यादव, दीपेंद्र, माधुरी, पूनम, मनोज ओबीसी मोर्चा मंडलाध्यक्ष आदि मौजूद रहे।
कैप्शन : विधायक नरेंद्र गुप्ता जीत विद्या निकेतन स्कूल में शत-प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए साथ में स्कूल के चेयरमैन वेदपाल डागर, डायरेक्टर जितेंद्र डागर व प्रिंसीपल सीमा डागर व कमल सौरोत, जोगेंद्र नरवत, शीतल जैन व अन्य गणमान्यजन।
कैप्शन : सरस्वती विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल में विधायक नरेंद्र गुप्ता अध्यापिकाओंं को सम्मानित करते हुए साथ में चेयरमैन महेश यादव, डायरेक्टर राजेश यादव, प्रिंसीपल मोनिका यादव, श्रीचंद गौतम, कमल सौरोत, व अध्यापिकाएं।