सैनिक स्कूल की नर्सिंग सिस्टर पर पोर्न वीडियो दिखाने के लगे आरोप फेक

City24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। जिला रेवाड़ी में पाली गोठड़ा में बने सैनिक स्कूल के तीन छात्रों द्वारा एक नर्सिंग सिस्टर पर पोर्न वीडियो दिखाने व एक छात्र से अंतरंग संबंध बनाने का मामला पूरी तरफ फेक निकला। एक छात्र ने राज खोला की सिस्टर को स्कूल से निकलने के लिए झूठी कहानी रची गई थी। हम आपको बतां दे स्कूल प्रबंधन को 11 वीं क्लास के तीन छात्रों से शिकायत मिली कि एक नर्सिंग सिस्टर उन्हें पोर्न वीडियो दिखाती है व एक छात्र से उंसके अंतरंग संबंध हैं। एडमिन मेजर अविनाश ने तुरंत इस पर संज्ञान लेते हुए खोल थाना जुवेनाइल पुलिस को पत्र लिख कर मामले की जांच के लिए शिकायत भेजी। सैनिक स्कूल उस पर जुवेनाइल का मामला होने पर पुलिस ने तुरंत इस मामले की जांच डीएसपी रेवाड़ी पवन कुमार को सौंपी। डीएसपी ने जब छात्रों को तलब किया तो एक छात्र ने अपने परिजनों की उपस्थिति में बयान दर्ज कराए की ऐसा कोई मामला नहीं है। हमने मजाक में मैडम की कंप्लेंट स्कूल में की थी, हमें नहीं पता था कि यह मामला स्कूल से बाहर पुलिस तक भी पहुंच जाएगा। हम अपनी शिकायत वापिस लेते हैं।