सड़क के किनारे खड़ी कार पर गिरा बिजली का खंबा
City24news@संजय राघव
सोहना | देवीलाल स्टेडियम के समीप जेसीबी में बिजली की तार अटकने के कारण एक बिजली का खंबा सड़क के किनारे खड़ी कार पर गिर गया ।जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई । गनीमत या रही की इस हादसे की चपेट में कोई व्यक्ति नहीं आया ।बताया जा रहा है कि स्टेडियम के समीप नगर परिषद के सफाई कर्मचारी जेसीबी लेकर कार्य कर रहे थे। इस दौरान उनके जी सी बी बिजली के तारों में अटक गई जिस कारण खंबा टूटकर नीचे कार पर आ गिरा। खंबे के साथ बिजली के तारे भी सड़क पर पूरी तरह से फैल गई। खंभा टूटने के बाद आसपास इलाके में अफरा तफरी फैल गई ।आसपास दुकानों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई ।जिस वक्त खंभा गिरा उसे वक्त उसे स्थान पर ज्यादा चहल-पहल नहीं थी ।हालांकि यह बस स्टैंड के समीप गेट है जहां पर काफी भीड़ रहती है ।खंभा टूटने के बाद इसकी शिकायत विद्युत विभाग के अधिकारियों को की गई ।जिस पर मौके पर पहुंचे बिजली निगम कर्मचारियों ने बिजली आपूर्तियों को बंद किया वह बिजली को सुचारू रूप से चालू करने के लिए काम शुरू कर दिया। कार चालक जखौपुर निवासी विजय ने बताया कि वह किसी काम से सोहना तहसील में गया हुआ था। उसने अपनी कार को स्टेडियम के समीप खड़ा कर दिया। इसी बीच नजदीक नगर परिषद के कर्मचारी काम कर रहे थे जिनकी लापरवाही से यह हादसा घटा।
इस मामले में सोहना थाने में एक शिकायत दी गई है वहीं दूसरी तरफ बिजली निगम के अधिकारियों ने भी नुकसान की भरपाई के लिए एक शिकायत दी है। बिजली कर्मचारियों ने खंबा बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सोहना की बात करें तो अब तक 30 खंबे टूट कर गिर चुके हैं
जांच अधिकारी बलजीत ने बताया कि शिकायत उन्हें मिली है लेकिन अभी दोनों पक्षों में आपसे बात चल रही है बाद में इन पर कार्रवाई कर दी जाएगी