एसडी विद्यालय में आज आयोजित होगी 14वीं नैशनल सैबों चैंपियनशिप प्रतियोगिता
पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा सुबह 11 बजे करेगें शुभारंभ
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना| शिक्षा की दृष्टि से ऐतिहासिक पायदान पर पंहुचे कनीना सब डिवीजन के गांव ककराला स्थित एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आज 30 मार्च शनिवार को 14वीं नैशनल सैंबो चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिसका शुभारंभ समारोह के मुख्यातिथि जिला पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा द्वारा किया जाएगा। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि विद्यालय के इंडोर स्पोर्टस कॉंपलेक्स में सुबह 11 बजे आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता की सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि भारत में सैबों स्पोर्टस की स्थापना 1994 में डिप्टीराम शर्मा द्वारा की गई थी। तब से सैबों फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से पिछले 30 वर्षों से राष्ट्रीय,प्रदेश एवं जिला स्तर पर लगातार चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मेगा इवेंट में देश के विभिन्न राज्यों से करीब 300 एथीलट के हिस्सा लेने की संभावना है।