कौशल आधारित शिक्षा से विद्यार्थी प्राप्त कर सकते हैं रोजगार
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना| राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेडी तलवाना में शुक्रवार को समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें रिसोर्स पर्सन अजयप्रकाश ने कक्षा नोंवी-दसवीं के विद्यार्थियों को स्किल डेवल्पमैंट के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भविष्य में कौशल आधारित शिक्षा की आवश्यक्ता है। विद्यालय के प्राचार्य दीपक कुमार लाटा ने विद्यार्थियों को विज्ञान विषय में रूचि बढाने के लिए प्रेरित किया। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 6 विद्यार्थियों को दो हजार रूपये तक के नकद पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर शिक्षक जयपाल, खेतराम, विक्रम सिंह,मनीषा कुमारी,नीतू, ईश्वर सिंह,मनीषा, अरविंद,देवेंद्र सिंह उपस्थित थे।