पुलिस महानिरीक्षक ने लंबित बरामद 109 मादक पदार्थ मदों का किया औचक निरीक्षण

0

City24news@ज्योति खंडेलवाल

पलवल |  पुलिस प्रवक्ता कार्यालय पुलिस अधीक्षक पलवल से प्राप्त जानकारी अनुसार आज दिनांक 28 मार्च 2024 को जिला पलवल पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों की बरामदगी के औचक निरीक्षण करने के लिए श्री राजेंद्र कुमार भा0पु0से0, पुलिस महानिरीक्षक, दक्षिण रेंज रेवाडी महिला थाना पलवल पहुंचे जहां आईजी साहब का जिला पलवल पहुंचने पर एसपी महोदया डॉक्टर अंशु सिंगला द्वारा स्वागत किया गया। तदोपरांत आईजी साहब ने जिला पलवल में बरामद कुल 109 लंबित मदो से संबंधित मादक पदार्थ मदों का निरीक्षण किया जो ठीक प्रकार से पाया गया।

गौरतलब है कि इन लंबित 109 मदों में करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ गांजा, सुल्फा,स्मेक,डोडा पोस्त, अफीम वगैरा एवं भारी मात्रा में प्रतिबंधित एवं नशीली कफ सिरप शामिल है। श्रीमान आईजी साहब ने अपनी मौजूदगी में इलैक्ट्रोनिक कांटा से मदों का वजन चैक कराया। डॉक्टर अंशु सिंगला पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा मादक पदाथों की बरामदगी बारे आईजी साहब ने सराहना की। जिला पुलिस द्वारा अब तक करोड़ों रुपए के मादक पदार्थों को सेक्टर 37 गुरुग्राम की कंपनी में उच्च अधिकारियों की निगरानी में नष्ट कर दिया गया है।

निरीक्षण के दौरान डॉक्टर अंशु सिंगला पुलिस अधीक्षक पलवल,श्री नरेश कुमार उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पलवल, श्री नरेंद्र खटाना,उप पुलिस अधीक्षक पलवल, प्रवाचक आईजी साहब के अलावा संबंधित अन्य अधिकारी वा कर्मचारी उपस्थित रहे ।

इससे पूर्व आईजी महोदय ने लघु सचिवालय स्थित सभागार कक्ष में लोकसभा चुनाव मध्य नजर डॉक्टर अंशु सिंगला पुलिस अधीक्षक पलवल,उपायुक्त महोदया श्रीमती नेहा सिंह सहित जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *