जिला एवं सत्र न्यायाधीश का बावल बार ने किया स्वागत।
City24news/निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। ज़िले के नवनियुक्त ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय श्री गुरविंदर सिंह वाधवा का उप मंडलीय न्यायिक परिसर बावल में बार एसोसिएशन बावल द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान उप मंडलीय न्यायिक दण्डाधिकारी सुधीर कुमार एवं न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी श्रीमती सुषमा भी उनके साथ मौजूद रहे। बार एसोसिएशन बावल के प्रधान प्रवीन नैहचाना ने ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष जल्द से जल्द बावल में नये न्यायिक परिसर का निर्माण कार्य के साथ साथ वकीलों के लिये नये चैम्बर के निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिये गुजारिश की। उन्होंने कहा कि मौजूदा न्यायिक परिसर बाजार में होने की वजह से पार्किंग एवं ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है तथा पुराने न्यायिक परिसर में अब जगह की कमी की वजह से वकीलों को भी दिन ब दिन बैठने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही प्रधान प्रवीन नैहचाना ने कहा कि हरियाणा सरकार ने लेबर ट्रिब्युनल के लिए बावल में मंजूरी दे रखी है इसलिये जल्द से जल्द नये सचिवालय में इसकी शुरुआत करवाई जावे। माननीय ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश गुरविंदर सिंह वाधवा स्वागत के लिए बार का धन्यवाद किया और आश्वासन दिया कि बार की सभी माँगो को जल्द से जल्द पूरा करवाया जायेगा। इस दौरान बार एसोसिएशन के प्रधान प्रवीन नैहचना, सह सचिव शुभम बागोरिया, कोषाध्यक्ष जयपाल चौहान एवं अधिवक्तागण मौजूद थे।