महिला सरपंच ने लगाया आरोप, राजनीतिक द्वेष के चलते की जा रही है शिकायत
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | पुन्हाना उपमंडल के लहरवाडी गांव की सरपंच पर चुनावों में फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र लगाने का आरोप लगा है। जिसकी शिकायत उपायुक्त से की गई है। लेकिन वहीं मौजूदा सरपंच का आरोप है कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है इसके बाद भी गांव में राजनीतिक द्वेष रखते हुए शिकायत कर उसे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी को भेज कर महिला सरपंच ने ऐसी शिकायतों को रद्द करने के साथ कार्रवाई की मांग की है।
लहरवाडी गांव की सरपंच अंजुमन ने बताया कि गांव में कुछ लोग राजनीतिक द्वेष के कारण उसके खिलाफ बिना वजह शिकायत करते है। उसके खिलाफ सिविल कोर्ट पुन्हाना में पहले ही एक इलेक्शन पिटिशन सलमा बनाम अंजुमन वगैरा दायर किया हुआ है, जो अभी कोर्ट में विचाराधीन है और वो इस मामले में बार बार सभी तारीख पर कोर्ट में पेश हो रही है। महिला सरपंच ने बताया कि उसकी शैक्षणिक योग्यता प्राइमरी से लेकर 9 वीं तक है जो चुनाव प्रक्रिया में सक्षम अधिकारी शैक्षणिक योग्यता की पूर्ण कागजातों की जांच कर चुके है।