अदालत द्वारा उद्घोषित किए गए आरोपी को किया गिरफ्तार
City24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के दिशा निर्देश में कार्य करते अपराध शाखा-II धारूहेड़ा इंचार्ज निरीक्षक योगेश हुड्डा की टीम ने थाना सदर में दर्ज वर्ष 2012 में ट्रक लुटने के मामले में पिछले 12 साल से फरार अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला नूंह के गांव सालाका हाल आबाद राजस्थान के जिला खैरथल के गांव धमोकड़ा निवासी फजर उर्फ़ फजर मोहम्मद के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि थाना सदर रेवाड़ी में वर्ष 2012 में दर्ज एक ट्रक चालक व परिचालक को हथियार के बल पर बंधक बनाकर ट्रक लुटने के मामले में आरोपी फजर उर्फ़ फजर मोहम्मद फरार चल रहा था। जो माननीय अदालत ने वर्ष-2013 में आरोपी फजर उर्फ़ फजर मोहम्मद को पीओ घोषित किया था। जो इस मामले में पुलिस को आरोपी की तलाश थी। जो अपराध शाखा-II धारूहेड़ा पुलिस ने मंगलवार को आरोपी फजर उर्फ़ फजर मोहम्मद को जिला पलवल के पृथला से काबू करके थाना सदर पुलिस के हवाले कर दिया है। थाना सदर पुलिस ने आरोपी पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।