क्राइम ब्रांच हथीन की वाहन चोर गैंग पर बड़ी कार्रवाई

0

City24news/ज्योति खंडेलवाल

पलवल| पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार *डॉ अंशु सिंगला, पुलिस अधीक्षक पलवल द्वारा जिला पुलिस को वाहन चोरों पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश जारी किए हुए हैं* निर्देशों की पालना के तहत क्राइम ब्रांच हथीन प्रभारी उप निरीक्षक दीपक गुलिया की टीम ने वाहन चोर गैंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गुरुग्राम से अलग-अलग चोरी की हुई तीन मोटरसाइकिल सहित आरोपी को गिरफ्तार करने में विशेष सफलता हासिल की है। आरोपियों पर गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूह मेवात में डकैती, जानलेवा हमला एवं चोरी के संगीन मामले दर्ज है।

मामले की जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच हथीन प्रभारी उप निरीक्षक दीपक गुलिया ने बताया कि गत दिनांक 26 मार्च 2024 को मुख्य सिपाही अशोक कुमार अपनी टीम के साथ बराये गस्त पडताल क्राईम जयन्ती मोड हथीन मोजुद जहां उन्हें मुखबर सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि तीरवाडा थाना बिछोर जिला मेवात निवासी तीन युवक चोरी की मोटर साइकिल रखते है और चोरी कि मोटर साईकिल अपाचे बिना नम्बर सफेद जो गुरुग्राम से चोरी शुदा है पर सवार होकर उटावड कि तरफ से आ रहे है तथा मोटर साईकिल वा गाडी चोरी करने के लिए पलवल फरीदाबाद जाएगे। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बिना किसी देरी के मौका पर नाकाबन्दी शुरु कि जो करिब 15-20 मिन्ट बाद एक मोटर साईकिल पर तीन नोजवान लडके सवार होकर आते दिखाई दिए जो नजदीक आने पर नाका बन्दी से करिब 15-20 कदम दुरी पहले पुलिस पार्टी को देखकर मोटर साईकिल को रोककर वापिस मोड भागने लगे लेकिन पुलिस पार्टी ने मुस्तेदी दिखाते हुए तीनों युवकों को मोटरसाइकिल सहित धर दबोचा। तीनों ही युवक मोटरसाइकिल के कोई कागजात पेश न कर सके। तलाशी के दौरान एक ही युवक से मास्टर चाबी भी बरामद हुई। बाईक के इंजन एवं चैचिस न0 के आधार पर जांच पड़ताल में उक्त मोटरसाइकिल मुकदमा नंबर 415/23 धारा 379 थाना सेक्टर 40 गुरुग्राम में चोरी शुदा पाई गयी। मोटरसाईकिल उपरोक्त को कब्जा पुलिस मे लिया गया तथा इस संबंध में धारा 379,411 आईपीसी के तहत थाना हथीन मे मुकदमा दर्ज रजिस्टर कर हेड कांस्टेबल कर्मवीर सिंह के नेतृत्व में आगामी जांच इकाई ने आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जिसके आधार पर थाना सिविल लाइन जिला गुरुग्राम के वर्ष 2021 एवं 2023 के दो अलग-अलग मामलों में चोरी की हुई दो मोटरसाइकिल केटीएम एवं स्प्लेंडर प्लस भी बरामद की गई। अपराधिक रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपियों पर गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूह मेवात में डकैती, जानलेवा हमला एवं चोरी के कुल 10 संगीन मामले भी दर्ज होने पाए गए। आरोपीयों की गिरफ्तारी की सूचना संबंधित पुलिस को भी दी गई है। आरोपीयों को आज पेश अदालत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *