एचटी लाईन करेंट में चपेट में आने से मादा मोर की मौत
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | नारनौल मार्ग स्थित गांव मुंडिया खेडा में बिजली एचटी तारों की चपेट में आने से मादा मोर की अकाल मौत हो गई। जिसे लेकर ग्रामीणों ने रोष जताया है। इस बारे में रणजीत सिंह, बाबूलाल ने बताया कि बिजली निगम की ओर से एल्यूमीनियम की नंगी तारें लगाई गई हैं, जिनमें 11 हजार वोल्टेज करेंट लगातार दौडता रहता है। बिजली की इन लाइनों की चपेट में आने से इससे पूर्व भी अनेकों मोर काल का ग्रास बन चुके हैं। ग्रामीणों की ओर से कई बार निगम के अधिकारियों से इंसुलटिड वायर लगाने की मांग की जा चुकी है। लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों ने राष्टीय पक्षी की मौत पर आक्रोेस जताते हुए बिजली निगम के अधिकारियों से नंगी तारों के स्थान पर प्लास्टिक कवर केबल लगाने की मांग की है।