सेहलग में वृध व्यक्ति की मौत के आरोप में 3 नामजद
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना उपमंडल के गांव सेहलंग में बिस्तर पर मृत मिले 69 वर्षय वयोवृध व्यक्ति ताराचंद के केस में पोस्मार्टम रिपोर्ट व शिकायत के आधार पर पुलिस ने गांव के ही 3 व्यक्तियों के विरूध हत्या का केेस दर्ज किया है। इस बारे में मृतक के पुत्र विजयपाल ने 26 मार्च को सुबह पेश की गई दरखास्त पर सीआरपीसी की धारा 174 के अंगर्तत कार्रवाई की थी। विजयपाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि 25 मार्च को धुलेंडी के दिन उनके पडौसी अशोक, अजय तथा सोनु शराब के नशे में हुडदंगबाजी कर रहे थे। उसका पिता ताराचंद 69 वर्ष जो अधरंग तथा चर्मरोग से लडाई लड रहा था। जो रोजमर्रा की भांति रात को भोजन कर सो गया, मध्य रात्री के करीब विजयपाल ने देखा की ताराचंद के शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही। उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए शव को महेंद्रगढ सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो पीएमआर में ताराचंद की मौत गर्दन दबाने पर दम घुटने से पायी गई। पुलिस ने पीमआर रिपोर्ट तथा विजयपाल की शिकायत पर इत्तफाकिया कार्रवाई को हत्या में परिवर्तित कर अशोक, अजय तथा सोनु के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इस बारे में डीएएसपी महेंद्र सिंह ने कहा कि शिकायतकर्ता एवं चिकित्सकों की रिपोर्ट पर तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। केस की गहनता से जांच की जा रही है। जांच में जो सामने आएगा उसी अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।