उधार के पैसे वापस मांगे को कर दिया जानलेवा हमला
City24news@ज्योति खंडेलवाल
पलवल | उधार दिए पैसे वापस मांगे तो आरोपी अवैध हथियार व अपने साथियों को लेकर पीडि़ के घर पहुंच गया और मारपीट कर दौबारा पैसों की तगादा करने पर जान से मारने की धमकी दी। कैंप थाना पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर दो नामजद सहित दस के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार, मोहन नगर पलवल निवासी सलीम ने दी शिकायत में कहा है कि उसका गोरेल्ला मोहल्ला निवासी सिरी के साथ पैसों का लेन-देन था। सिरी पर उसके चार लाख रुपए थे, जिन्हें वापस मांगने पर उसने देने से इंकार कर दिया। पीडि़त ने जब अपने पैसों का तगादा किया तो सिरी भड़ गया और कहने लगा कि आज तेरा हिसाब कर देता हूं। जिसके बाद रात्रि में करीब दस बजे सिरी अपने साथी बलराम व 8-9 अन्य के साथ हाथों में देशी कट्टा, लाठी, डंडा व चाकू लेकर तीन-चार स्कूटी पर सवार होकर उसके घर पहुंच गए। आरोप है कि उक्त युवकों ने आते ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। पीडि़त के विरोध करने पर आरोपी सिरी ने हाथ में लिए हुए अवैध हथियार से उसे जान से मारने की नियत से गोली चला दी और कहा कि आज इसका हिसाब पुरा कर दो, इसे जान से मार दो। पीडि़त ने शोर मचाया तो उसका साथी सुभाष उर्फ सुब्बा व मोहल्ले के अन्य लोग वहां पहुंच गए। जिन्होंने उसे आरोपियों से बचाया नहीं तो आरोपी उसे जान से खत्म कर देते। कैंप थाना पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर दो नामजद सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी