होली की पूर्व संध्या पर एक काव्य समारोह का आयोजन किया गया

0

सिटि24न्यूज़@फ़रीदाबाद ब्यूरो

फरीदाबाद| होली की पूर्व संध्या पर एक काव्य समारोह का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए मुखा मुखम मंच के महासचिव ओमदत्त शर्मा ने बताया कि अजरोंदा चौक स्थित दशमेश प्लाजा के कैसल ऑफ आर्ट थिएटर में शारदा राठौर, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम कुमार मित्तल, पूर्व पार्षद दीपक चौधरी, युगल मित्तल, मुकेश मंगला, राकेश गर्ग एवं जादूगर सीपी यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के संयोजक  मुखा मुखम मंच के अध्यक्ष ललित गोयल एवं अग्रवाल समिति बल्लभगढ़ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंगला ने बताया कि द्वितीय चरण में नेशनल स्कूल ऑफ  ड्रामा से स्नातक सुप्रसिद्ध निर्देशक सुंदर लाल छाबड़ा के निर्देशन में कामतानाथ की कहानी पर आधारित हिंदी नाटक “संक्रमण” का मंचन किया गया।

काव्य समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ वेद व्यथित की अध्यक्षता में वरिष्ठ कवि नवाब केसर, किशोर कौशल, मोहन शास्त्री, युवा कवि शिब्बू चाहर, उदित शर्मा, कोमल शर्मा, कोमल ‘वाणी’, रिया अग्रवाल, अंजली सरधना और काव्या राजपूत ने काव्य पाठ किया। काव्य समारोह का संचालन युवा कवि पुनीत पांचाल ने किया। अमन, सूरज, दीपिका, अनुराग, स्पृहा, तरुण, राधव, हरजीत, निर्मल एवं संदीप ने अपने अभिनय से  नाटक को जीवंत कर दिया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ताई कवांडो रेफरी दंपति अमित अग्रवाल एवं शिवानी अग्रवाल को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed