होली के अवसर पर पंजाबी समाज की सराहनीय पहल
City24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। होली के अवसर पर पंजाबी समाज के अध्यक्ष एडवोकेट सचिन मलिक के नेतृत्व में कार्यकारिणी समिति की बैठक बुलाई गई, जिसमें नवनिर्मित पंजाबी भवन की बुकिंग को लेकर विभिन्न निर्णय लिए गए। अध्यक्ष सचिन मलिक ने कहा कि पंजाबी भवन की तीन मंजिलें जनता के लिए तैयार हैं और कार्यकारी समिति ने इस संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। चंदन तिलक और गुलाल के साथ होली का त्योहार मनाया गया। सचिन मलिक ने लोगों से रासायनिक रंगों का प्रयोग किए बिना होली खेलने का आग्रह किया और अपेक्षा की कि यह त्योहार लोगों के जीवन में खुशियों का रंग भर दे। सभी सदस्यों की राय थी कि निचली मंजिल रसम पगड़ी के लिए समाज के लोगों के लिए निःशुल्क उपलब्ध होगी ताकि इस भवन का उपयोग समाज के सभी वर्गों द्वारा किया जा सके, जिसकी सभी ने सराहना की। यह निर्णय अधिकांश सदस्यों द्वारा लिया गया। इस भवन में सभी समाजों की सार्वजनिक सभा और विभिन्न आयोजनों के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। इस बैठक में भवन समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न सुविधाओं के संबंध में विभिन्न निर्णय लिए गए। सुचारू कार्यान्वयन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। इस बैठक में नरेंद्र बत्रा, सुनील ठकराल, रवि ठकराल, संजय गेरा, पीयूष अरोड़ा, गोविंद मनोचा, घनशाम कथूरिया, मनी, नरेश कालरा, नरेंद्र गुगनानी, हरीश मलिक, मोहन तनेजा, एससी गेरा, मोंटी अरोड़ा, संजय सहगल, भीमसेन गुलाटी , बोधराज चुघ, वंदना पोपली, नवीन पोपली, विशाल चक्रवर्ती, दौलत राम चुघ, वीना ढींगरा और समाज के प्रवक्ता डॉ नवीन अदलखा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।