जवाहर नवोदय विद्यालय बाई में मनाया गया विश्व जल दिवस
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह| विश्व जल दिवस के अवसर पर जिला नूंह के गांव बाई में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में आज जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रांगण में इस उपलक्ष्य पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार नरेंद्र भारद्वाज ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जल एक ऐसा अनमोल रत्न है जिसको बचाने के लिए हर किसी को आगे आना होगा। खासकर से विद्यार्थियों को जन-जन तक जल संरक्षण के संदेश को पहुंचाने की पहल करनी होगी। विद्यार्थी भविष्य के लिए पानी को बचाने की कोशिश करने की नींव रख सकते हैं। ज़िला सलाहकार नरेंद्र भारद्वाज ने जल संरक्षण के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि हम पानी की बूंद-बूंद बचाकर अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं और दूसरों के लिये प्रेरणास्रोत बन सकते हैं। विधार्थियों ने भी प्रण किया कि इस मुहिम में हम अपनी भागीदारी देंगे व ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल संरक्षण की इस मुहिम से जोड़ेंगे ताकि आने वाले समय में पानी की बर्बादी को रोका जा सके और आमजन को पीने का शुद्ध व स्वच्छ जल मिल सके। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में न केवल जिलेभर से विद्यार्थियों की उपस्थिति को देखते हुए विश्व जल दिवस मनाया गया बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी इस विद्यालय में विद्यार्थियों का होना कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य कारण रहा। कार्यक्रम के अंत में जल संरक्षण की शपथ दिलवाई गई और मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की तरफ से खंड संयोजक मोहम्मद जैकम, संदीप शर्मा, हरिओम व विद्यालय के प्रधानाचार्य त्रिपुरारी सिंह, उप प्रधानाचार्य एस के शर्मा सुखबीर सिंह, चंद्र प्रकाश, अशोक यादव व तेज़पाल सिंह उपस्थित रहे।