शत प्रतिशत नामांकन व जीरो ड्रॉप आउट होगी शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि:- उमर पाड़ला।

0

पीएम श्री स्कूल पाटखोरी में आयोजित हुआ प्रवेश उत्सव

City24news@अनिल मोहनियां

नूंह| शत प्रतिशत नामांकन , और जीरो ड्रॉप आउट ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, उक्त कथन जिला पार्षद व मेवात के प्रमुख समाजसेवी उमर पाड़ला ने पीएम श्री स्कूल पाटखोरी में आयोजित शहीद हसन खां मेवात व शहीद भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव के शहीदी दिवस और प्रवेश उत्सव के अवसर पर अध्यापकों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि अपनी जड़ों को जानने की जरूरत है हमारे शहीदों ने जो कुर्बानियां देश के लिए दी हैं वो तभी सार्थक होंगी जब हम शैक्षिक , राजनेतिक, सामाजिक व आर्थिक रूप से संपन्न होगें। प्रवेश उत्सव व जीरो ड्रॉप आउट मिशन के बारे में उन्होंने कहा कि मेवात में फिरोजपुर झिरका की धरती क्रांतिकारियों की रही है, यहां से अनेकों अभियान शुरू हुए जो देश और प्रदेश के लिए मिशाल बने, जीरो ड्रॉप आउट मिशन भी ऐसा ही मिशन है जो फिरोजपुर झिरका के चंद क्रांतिकारी अध्यापकों ने 2019 में शुरू किया था ,बाद में इस अभियान को हरियाणा सरकार ने अंगीकृत करते हुए समस्त हरियाणा में लागू करने का फैसला किया। उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीणों को चाहिए कि वो भी इस अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लें। ये सिर्फ अध्यापकों का काम नहीं है बल्कि सोसायटी का काम है सभी को इसके लिए आगे आना होगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष एडवोकेट साहुन ने कहा कि गांव स्तर पर अभियान को सिरे चढ़ने के लिए तथा प्रवेश उत्सव में हर बच्चे को स्कूल भिजवाने में एसएमसी और ग्राम पंचायत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।उन्होंने स्कूल प्रशासन को विश्वास दिलाते हुए कहा कि स्कूल के लिए आवश्यक भूमि पंचायत से बात करके स्कूल के नाम कराने का भरसक प्रयास करेंगे। प्रधानाचार्य परवीन सैनी ने कहा कि स्कूल में हर विषय का अध्यापक मौजूद है, हर संकाय की पढ़ाई हमारे स्कूल में हो रही है। बहुत जल्द स्कूल में अंग्रेजी मध्यम से पढ़ाई होने लगेगी तथा सीबीएसई की मान्यता स्कूल को मिलने वाली है। स्कूल में खेल का मैदान, सह पाठयक्रम गतिविधि तथा जिम भी स्थापित की जा रही है। स्कूल में 2 विज्ञान प्रयोगशालाओं का निर्माण जारी है तथा एक मिनी साइंस सेंटर का आज उदघाटन किया गया। मेवात अध्यन केंद्र के संचालक श्याम सुंदर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेवात के लोग आरंभ से ही वतन परस्त रहे हैं, उन्होंने ना कभी मुगलों की अधीनता स्वीकार की और ना ही अंग्रेजों के समक्ष घुटने टेके, लेकिन वर्तमान संदर्भ में मेवात का नाम जिन गतिविधियों के कारण सुर्खियों में है वो काफी निराशाजनक है। मेवात के आमजन को इस छवि को तोड़ने तथा पुराने गौरव को वापिस लौटने के लिए कार्य करना होगा।मेवात अध्यन केंद्र इस दिशा में सकारात्मक प्रयास कर रहा है। अध्यापक नाजिम आजाद ने स्कूल की सुविधाओ और उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पीएम श्री स्कूल पाटखोरी आने वाले सत्र में निजी विद्यालयों के मुकाबले काफी अच्छा प्रदर्शन करने वाला है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे पवन यादव ने शहीदों को श्रंधांजली देते हुए कहा कि मेवात के शहीद हसन खां मेवाती की कुर्बानियां तभी सार्थक होंगी जब मेवात शिक्षा के क्षेत्र में भी अग्रणी रहेगा।

इस अवसर पर अध्यापक हाजी शाहिद, पदम सिंह, राजीव मित्तल, हरिओम गोयल, शेर मोहम्मद, जाकिर, राजेंद्र, कृष्ण, नीटू सहित काफी संख्या में ग्रामीण व अध्यापक उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *