शहीद दिवस के उपलक्ष में किया हवन
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | इंडरी खंड के ग्राम छछैड़ा में शहीद दिवस के उपलक्ष में हवन किया गया जिसमें योगाचार्य राजेश ने कहा शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए हमें गुलामी निशानियां को मिटाना होगा शहीदों का सपना साकार करने के लिए हमें स्वदेशी स्वावलंबन आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा आचार्य राजेश ने कहा शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मिले वतन के मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा आचार्य राजेश ने कहा आजादी के बाद भारत में अंग्रेजी शिक्षा, अंग्रेजों के नाम पर बने हुए रोड, उनकी निशानियां आज भी दिखाई देती है किसी कवि ने कहा है जन्म दिया जननी ने सिंहों को दूध पिलाया था वक्त पड़ा जब मातृभूमि पर वीरों ने शीश चढ़ाया था। मां भारती की गुलामी की वीडियो को तोड़ने के लिए अमर बलिदानी भगत सिंह राजगुरु सुखदेव द्वारा दिए गए उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए राष्ट्र उनके बलिदान पर नत मस्तक है इस अवसर पर योगेश, राकेश, सुखराम, शरबत, कमलेश, उषा, राखी, रेशम ।