अर्जुन स्पोर्ट्स अकादमी ने शहीदों के परिवारों क़े साथ मनाया शहीद दिवस
City24news@ज्योति खंडेलवाल
पलवल | 23 मार्च 1931 को आजादी की लड़ाई में शामिल क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी दी गई थी। अंग्रेजों ने सेंट्रल असेंबली में बम फेंकने पर उन्हें फांसी की सजा सुनाई और भारतीयों के आक्रोश के डर के कारण तय तारीख से एक दिन पहले गुपचुप तरीके से तीनों को फांसी पर लटका दिया। अमर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए शहीद दिवस मनाते हैं। इस दिन आजादी की लड़ाई में अपनी जान कुर्बान करने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है।जहां पूरे देश में आज राजगुरु,सुखदेव और क्रांतिकारी वीर भगत सिंह का शहीदी दिवस पुरे देश मे मनाया जा रहा है वही अर्जुन स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा उन परिवारों के साथ शहीदी दिवस मनाया गया जिन्होंने अपने प्राण देश के लिए न्योछावर किया अर्जुन स्पोर्ट्स अकादमी के संचालक नाहर सिंह ने बताया यह उनका सौभाग्य है कि उन्होंने इस वर्ष का शहीदी दिवस उन परिवारों के साथ मनाया है जिनके परिवार के चिरागों ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए उन्होंने बताया कि शहीद परिवारों का स्वागत फूलमाला पहनाकर और भगत सिंह की प्रतिमा भेट कर किया इस मौके पर भाजपा क़े वरिष्ठ नेता भाई संजय गुर्जर, शहीदों क़े परिवार सहित अकेडमी कोच भी मौजूद रहें.