सीएम से मिला व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना मंडी में सरसों तथा गेहूं की खरीद को लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने,प्रतिनिधिमंडल स्वरूप प्रदेश के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी से चंडीगढ में मुलाकात की। व्यापार मंडल कनीना के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया कि व्यापार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन श्रीनिवास गोयल की अगुआई में व्यपारियों ने मुख्यमंत्री से प्रदेश की मंडियों में सरसों तथा गेहूं की खरीद आढतियों के माध्यम से करने की मांग की। उन्होंने कहा कि नैफेड की खरीद भी आढतियों के मार्फत करवाने की मांग की। मंडियों में किसानों के सामने प्लेटफार्म,बारदाना तथा उठान कार्य दुरूस्त करवाया जाए जिससे किसानों,आढतियों व खरीद एजेंसी को परेशान का सामना न करना पडे। उन्होंने कहा कि कनीना मंडी में सरसों की खरीद स्टेट वेयर हाऊस द्वारा की जाएगी। सरकार की ओर से सरसों की सरकारी खरीद 26 मार्च से 5650 रूपये प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी जबकि गेहूं की खरीद 2275 रूपये प्रति क्विंटल के दर से 1 अप्रैल से की जाएगी। इस मौके पर श्रीराम शर्मा, राहुल मित्तल हाजिर थे।