शहीदी दिवस पर एसडी स्कूल में किया समारोह का आयोजन
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | शनिवार का शहीदी दिवस को लेकर एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने शिक्षक स्टाफ के साथ आजादी के पतगों, वीर भगत सिंह,राजगुरू,सुखदेव के चित्र पर भावभीनी श्रधाजंली अर्पित की। चेयरमैन ने विद्यार्थियों को सम्बोंधित करते हुए कहा कि देश सेवा सबसे बडा धर्म है। मातृभूमि पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वीर शहीद देश के सच्चे हीरो होते हैं जिनके बलिदान की बदौलत देशवासी सुरक्षित रहते हैं। शहीदों से आमजन को प्रेरणा लेनी चाहिए। उसके बाद जगदेव यादव ने कहा कि रगोंत्सव होली का त्योंहार हमारे जीवन में उत्साह का संचार कर रहा है। यह पर्व भाईचारे तथा प्रेम का प्रतीक है। ध्रुव प्रह्लाद की भक्ति व दृढ निश्चय प्रेरणापुंज है। उन्होंने विद्यार्थियों से तिलक होली खेलने तथा पानी बचाने की शपथ दिलाई। इस अवसर प पर प्राचार्य ओमप्रकाया यादव, वरिष्ठ सद्स्य राजेंद्र यादव, सीईओ आरएस यादव, उप प्राचार्य पूर्ण सिंह, नरेंद्र यादव, सुनील यादव, जीतू श्रीवास्तव, सुरेंद्र चौहान, संदीप कुमार, मुकेश कुमार, जोगेंद्र सिंह, ईश्वर सिंह,इंदूराज, स्नेहलता उपस्थित थे।