एसपी शशांक कुमार सावन ने की पत्रकारों से मुलाकात
City24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि जिले में अपराध रोकने के लिए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला में चोरी, नशा तस्करी, महिला विरुद्ध अपराध व साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए कड़े व ठोस कदम उठाए जाएंगे ताकि लोगों को इस प्रकार के अपराधों से बचाया जा सके।
जिला रेवाड़ी का कार्यभार संभालने के बाद पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन शुक्रवार को पहली बार जिला के मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से रेवाड़ी जिला से संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं बारे भी जानकारी हासिल की और उनके समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करते हुए जल्द ही रोडमैप तैयार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेशभर में नशा तस्करी को रोकने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाए जा रहे है। इसी कड़ी में जिला रेवाड़ी में नशा खोरी व नशा तस्करी रोकने के लिए ओर अधिक मजबूती से अभियान चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भी पुलिस प्रशासन की ओर से हरसंभव प्रयास किया जाएंगे। हरियाणा पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर सेफ सिटी कैंपेन के तहत प्रदेश में ट्रिप मॉनिटरिंग सिस्टम की शुरुआत की गई है। अकेले में सफर करने वाली छात्राएं, महिलाएं हरियाणा 112 पर खुद को पंजीकृत करते हुए हरियाणा पुलिस द्वारा शुरू की गई इस सेवा का लाभ उठा सकती हैं। खुद को पंजीकृत करने के बाद छात्राएं, महिलाएं अपने सफ़र को सुरक्षित बना सकती है। सफर के दौरान हरियाणा पुलिस की टीम द्वारा महिला को तब तक ट्रैक किया जाता रहेगा, जब तक महिला अपने गंतव्य तक सुरक्षित नहीं पहुंच जाती।
एसपी ने जिला वासियों को रंगों के पर्व होली की बधाई देते हुए कहा कि सभी रंगों के इस त्योहार को खुशी से और मिलजुल कर मनाए। होली पर हुड़दंगबाजी न करे। त्योहार की आड़ में उपद्रव करने वालों पर पुलिस प्रशासन की ओर से सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल से पटाखे छोडऩे वालों से भी सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि देशभर में लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। निर्वाचन आयोग की हिदायतानुसार जिला रेवाड़ी में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करवाया जाएगा। एसपी ने कहा कि धारूहेड़ा की फैक्ट्री में ब्लास्ट के मामले में इंडस्ट्रियल एक्सपर्ट की मदद ली जाएगी और जल्द जांच पूरी कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।