जब देश में थी दिवाली वो खेल रहे थे होली …..
City24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। रेजांगला शौर्य समिति द्वारा आज सुबह 11 बजे से 2 बजे तक स्थानीय रेजांगला युद्ध स्मारक पर होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। रेजांगला युद्ध के जीवित योद्धा सेना मेडल निहाल सिंह यादव व कप्तान रामचंद्र यादव के मुख्य आतिथ्य में विशिष्ट अतिथि के रूप में एस जी टी विश्वविद्यालय गुरुग्राम की ज़न संचार और पत्रकारिता फैकल्टी की डा सारिका ठक्कर, प्रो अभिषेक दुबे 40 विद्यार्थियों के दल के साथ आयोजन में शामिल हुए। समिति के मुख्य संरक्षक कर्नल रणबीर सिंह यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। हल्द्वानी से शहीद परिवारों पर रिसर्च कर रही डा निकिता गुप्ता आयोजन में शामिल हुई एक दर्जन वीर नारियों व शहीद परिजनों से मिलीं।
के एल पी कालेज के प्रो मुकुट अग्रवाल और खुशबु यादव मैडम के नेतृत्व में स्थानीय विद्यार्थियों ने आगंतुकों का चंदन का तिलक लगा कर स्वागत किया। समिति की तरफ से रेजांगला शौर्य गाथा, स्मृति चिन्ह और बाबू बालमुकुंद गुप्त का साहित्य भेंट कर अभिवादन किया गया।
इस अवसर पर एक कार्यशाला का अनूठा दृश्य देखने को मिला। अपने अपने मोबाइल फोन से विद्यार्थी जांबाज असली नायकों के साक्षात्कार लेने लगे। कोई वीर नारियों का हाल रिकार्ड करने लगा, कोई भारतीय सेना में देश भक्ति और सर्वोच्च बलिदान देने का उपस्थित पूर्व सैन्य अधिकारियों से पाठ सीखने लगे। समिति महासचिव राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत ने मंच संचालन करते हुए जब रेजांगला युद्ध के पराक्रम और इलाके की गौरवशाली सैन्य परम्पराओं का बखान किया तो विद्यार्थियो के रोंगटे खडे हो गए। राव अजीत सिंह, कप्तान भोला राम यादव, सूबेदार मेजर धर्मदेव यादव ने सेना में नाम, नमक और निशान के जुनून से किस प्रकार अपना सर्वोच्च बलिदान देश के लिए दिया जाता है विस्तारपूर्वक बताया। विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और विद्यार्थियों के दल ने युद्ध स्मारक पर आकर अपने आप को धन्य बताया। इसकी संचार माध्यमों से अधिक से अधिक प्रसार प्रचार करने का उन्होंने संकल्प भी लिया। सामुहिक रूप से सभी ने” अ मेरे वतन के लोगो ज़रा आंख में भर लो पानी” गीत गुनगुनाया।
पिछले दिनों रेजांगला के जांबाज कप्तान आशा राम और जिला सैनिक बोर्ड की सचिव कर्नल सविता यादव के हुए निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि भी दी गई। राष्ट्र गान के साथ आयोजन संपन्न हुआ।
इस अवसर पर राव केहर सिंह एडवोकेट, डा ईश्वर सिंह यादव, प्रो आर सी शर्मा, कप्तान चंदगी राम यादव, कप्तान बलबीर सिंह यादव, कप्तान चंदन सिंह यादव, प्रिन्सिपल सत्यवीर नाहडीया, कप्तान हरिओम यादव, सूबेदार मेजर विक्रम सिंह यादव, सूबेदार सेवा राम यादव, सूबेदार मेजर ललित यादव, गज राज यादव, विजय नारायण यादव, वी पी शर्मा, अजीत सिंह पेंटर, राकेश खरकड़ा, नरेश यादव एडवोकेट यशवंत शास्त्री, गज राज सिंह चौहान मैनेजर, श्रीमती नविनदरा यादव,हवलदार कृष्ण आदि भी उपस्थित थे।