मुक्तिधाम आश्रम पर खेली गई फूलों की होली, जमकर उड़े गुलाब
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | पुन्हाना शहर के मुक्तिधाम आश्रम में होली-मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा फूलों की होली खेलकर आपसी भाईचारे के साथ ही जल सरंक्षण का संदेश भी दिया गया। समारोह की अध्यक्षता आश्रम के महंत रामदास महाराज ने की वहीं, गो सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन भानीराम मंगला, डीएसपी प्रदीप खत्री, एसडीएम लक्ष्मीनारायण, नगर पालिका चेयरमैन बलराज सिंगला कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे। मुख्यातिथियों का आश्रम के महंत द्वारा पटका पहनाने के साथ ही स्मृती चिन्ह देकर सम्मान किया गया। समारोह में राधा-कृष्ण के भजनों पर श्रद्धालु जमकर नाचे। वहीं महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल रही। कार्यक्रम में वृंदावन से आए वत्स बंधुओं ने भजनों से जमकर समा बांधा। कार्यक्रम के दौरान डीएसपी व एसडीएम ने लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली एक प्रेम का त्योहार है। इसे आपस में मिलकर मनाएं। हर्बल गुलाल रंग प्रयोग करें और पानी को व्यर्थ ना बहाएं। त्योहार पर एक-दूसरे से गिले-शिकवे दूर कर आपस में प्यार-प्रेम से त्योहर मनाएं इसके साथ ही भाजपा नेता भानीराम मंगला ने कहा कि होली मिलन समारोह जैसे कार्यक्रम आपसी भाईचारे को बढ़ावा देते हैं। इससे आपस में प्यार-प्रेम बढऩे के साथ ही समाज में एक अच्छा संदेश भी जाता है। मुक्तिधाम आश्रम इस समारोह के लिए बधाई का पात्र है। वहीं आश्रम के महंत रामदास ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आश्रम पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शहर सहित गांवों के काफी लोगों ने भाग लेकर होली मनाई। गुलाब के फूलों से भगवान की मुर्तियों के साथ होली खेलकर समारोह की शुरूआत की गई और अंत में सभी लोगों ने एक-दूसरे के साथ होली खेलकर पर्व की बधाई भी दी। उन्होंने बताया कि हिंदू धर्म के होली के पर्व का बडा महत्व है। इस पर्व पर हम न केवल एक-दूसरे को गले लगाकर पर्व की बधाई देते हैं बल्कि पूरे वर्ष के गिले-शिकवे भी दूर करते हैं। होली का पर्व भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी के प्रेम का प्रतिक माना जाता है। जिसको लेकर समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया है। जिसमें भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी के भजनों पर झूमने के साथ ही एक दूसरे के साथ फूलों की होली खेलकर बधाई भी दी गई और साथ ही युवाओं को पर्व के सही महत्व के बारे में भी जानकारी दी गई।