पानी की गुणवत्ता जांचने के लिए पंहुची मोबाईल वैन
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से जिले के सभी ख्ंाडों के लिए रवाना की गई मोबाइल वॉटर टेस्टिंग वैन शुक्रवार को कनीना खंड के करीब 6 गावों में पंहुची। गांव में वैन कर्मियों ने पेयजल के नमूने एकत्रित कर उनकी जांच की जिसमें टीडीएस आदि की मात्रा मिली। पेयजल की जांच वैन के माध्यम से मौके पर ही की जा रही है। मोहित कुमार ने बताया कि यह मोबाइल वैन कनीना खंड के सोलह गांवों का जल परिक्षण करेगी। उन्होंने बताया कि पानी का विशेष महत्व है। शुद्ध जल हमे स्वसथ रखता है। उन्होंने कहा कि पानी की गुणवत्ता स्वास्थ के विषय में बहुत मायने रखती है। मोबाईल वैन ने कनीना खंड के गांव खैराना, बेवल, झिंगावण, सुंदरह, कोका, मोहनपुर इसराना व रामबास में पानी की जांच की। लैब असिस्टेंट उज्ज्वल कुमार ने बताया कि मोबाइल वॉटर टेस्टिंग वैन के माध्यम से पानी की गुणवत्ता जांचने के लिए टीडीएस,पीएच, टरबीडिटी आयरन, वॉटर हार्डनेस, फ्लोराइड, नाइट्रेट, सल्फेट व जिंक तत्वों की जांच की जाती है। बहुत से गावों में पानी की गुणवत्ता दयनीय है। इस मौके राहुल खैराना, योगेन्द्र बेवल,सत्यवीर सुंदरह, विजय, जयपाल,विक्रम, विनय कुमार सहित ग्रामीण उपस्थित थे।