बैंक प्रबंधक के खाते से 2.12 लाख रुपये की साइबर ठगी
City24news@ज्योति खंडेलवाल
पलवल | पंजाब नेशनल बैंक प्रबंधक के खाते से 2.12 लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली गई। ठगों ने प्रबंधक के पास फोन कर ओटीपी पहुंचा, परंतु उसने नहीं बताया। बिना ओटीपी के भी साइबर ठगों ने राशि अपने खाते में ट्रांसफर कर ली। साइबर अपराध थाना पुलिस ने बैंक प्रबंधन की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी तक पुलिस ठगों का सुराग नहीं लगा पाई है।
जांच अधिकारी देवी सिंह के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक शाखा होडल में कार्यरत प्रबंधक कौशल ने शिकायत दर्ज कराई है कि 20 मार्च को उसके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आया। उसके बाद फोन आया और ओटीपी नंबर पूछा। उसने फोन करने वाले को ओटीपी नंबर की जानकारी नहीं दी। उसके बाद भी उसके खाते से राशि निकाल ली गई। लगातार चार बार 49 हजार रुपये और दो बार आठ हजार रुपये की राशि निकाली गई। उसने तुरंत इस बारे में साइबर टोल फ्री नंबर मामले की जानकारी दी।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी का पता लगाकर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।