थाना अध्यक्ष ने पंप संचालकों,ज्वेलर्स तथा बैंक कर्मियों के साथ की बैठक
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | क्षेत्र में सुरक्षा व शांति बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कडी में बृहस्पतिवार को सिटी थाना प्रबंधक निरीक्षक सुधीर कुमार पेट्रोल पंप संचालकों, बैंक कर्मचारियों और ज्वेलर्स के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। थाना इंचार्ज ने पेट्रोल पंप संचालकों को 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे ऑन रखने तथा समय-समय पर जांच करने के निर्देश दिएं। एसपी अर्श वर्मा के दिशा निर्देशन में पीपी, बैंक कर्मचारियों व ज्वेलर्स को सुरक्षा बरतने के तरीका व अपने पेट्रोल पंप में काम करने वाले सभी कर्मचारियों का नाम पता आधार कार्ड सहित रजिस्टर में अंकित करें। पेट्रोल पम्प, बैंक या ज्वेलर्स शॉप के आस पास कोई व्यक्ति बार-बार चक्कर लगाता है या ऐसी हरकत करते पायी जाती है तो उसकी सूचना डायल 112 या पुलिस थाना को दें। पेट्रोल पंप के सामने वाहनों ट्रक इत्यादि को ना खड़ा करंे। सुरक्षा की द्ष्टि से पेट्रोल पंप, बैंको, ज्वेलर्स शॉप के सभी सीसीटीवी को चालू हालत में रखें। बैंक कर्मचारियों को कहा कि सिक्योरिटी गार्ड्स का सत्यापन जरूर कराएं। बैंक में संबंधित थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी का फोन नंबर सूचना पट्ट पर लिखने, बैंक गार्ड की जानकारी थाना को देने, अलार्म सिस्टम को सुरक्षित स्थान पर लगाने, सीसीटीवी कैमरा के रिकार्डर को सुरक्षित स्थान पर रखने को कहा। सुधीर कुमार ने कहा कि सभी लोग कैमरे को इस प्रकार स्थापित कराएं कि उन्हें सामने से गुजरने वाली वाहनों की नंबर प्लेट स्पष्ट रूप से दिखाई दे। उन्होंने ज्वेलर्स से कहा कि आपके पास ज्वैलरी बेचने आने वालों के पहचान पत्र अवश्य देखें, साथ ही एक रजिस्टर में उनके नाम,पता भी इंद्राज करें।