कांग्रेस पार्टी में हितों की अनदेखी होने पर कहा अलविदाःराव बहादुर सिंह

0

City24news@सुनील दीक्षित 
कनीना | कांग्रेस पार्टी की ओर से दक्षिण हरियाणा की अनदेखी किए जाने पर पार्टी को अलविदा कहकर जेजेपी का दामन थामने वाले पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह बृहस्पतिवार को कनीना में पत्रकारों से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के मठाधीश पूर्व मुख्यमंत्री चौ भूपेंद्र हुड्डा की ओर से इस क्षेत्र की तथा कार्यकर्ताओं की तगातार अनदेखी की जा रही थी। जबकि छोटे-बडे हुड्डा का इस क्षेत्र ने पूरा मान सम्मान किया। हुड्डा की ओर से अटेली जैसे हलके से विस सभा के लिए 5-5 व्यक्तियों को टिकट के लिए तैयार किया गया है। उनकी निती फूट डालने की रही है। कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदेश में सीएम पद के 5-5 दावेदार जताए जा रहे हैं। जिससे संगठन की मजबूती तार-तार हो रही है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि हरियाणा की राजनीति में अहम रोल अदा करने तथा प्रदेश का विकास करवाने में चौ देवीलाल का हाथ रहा है। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला में ताउ देवीलाल का अक्ष दिखाई देता है। उन्होंने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि इनेलो व जेजेपी भले ही दादा-पौते की पार्टी है लेकिन परिवार तो एक है। उन्होंने कहा कि उनके लिए भाईचारा,माता-पिता पहले हैं उसके बाद पार्टी संगठन। पार्टी ने टिकट दी तो भिवानी-महेंद्रगढ लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लडेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *