राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में किया वृक्षारोपण
 
                City24news@ब्यूरो
फरीदाबाद | पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में प्राचार्य महोदया डॉ रुचिरा खुल्लर के निर्देशन में और  एनएसएस 1 के प्रभारी डॉ विशाल सिंह के दिशानुसार एनएसएस के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय में  वृक्षारोपण किया। इस गतिविधि को  संपन्न कराने  के लिए डॉ हरवंश,डॉ विमल प्रकाश,और  डॉ बलराम आर्य जी ने अपनी अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर स्वयंसेवकों मे अनीश, ऋतिक, आरती कुमारी,आरती रानी,हेमंत सैनी, विकास,मंजू,सुदेश,बॉबी कुमार राम,हरिओम,इत्यादि उपस्थित रहे।

 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                        