हरियाणा ट्रांसपोर्ट डिपार्मेंट की जमीन पर बनी अवैध दुकानों पर चला बुलडोजर

0

 City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | पुन्हाना में हरियाणा ट्रांसपोर्ट डिपार्मेंट पर बनी अवैध दुकानों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई। अदालत के आदेश पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार सुनील कुमार की नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग द्वारा बस स्टैंड की जमीन पर बनी 6 दुकानों को गिरा दिया गया। सुरक्षा की दृष्टि से कार्रवाई के दौरान मौके पर पुलिस बल भी मौजूद रहा। पुन्हाना तहसीलदार ने बताया कि बस स्टैंड निर्माण के दौरान परिवहन विभाग द्वारा ग्राम पंचायत से जमीन खरीदी गई थी, जिसमें बस स्टैंड के साथ-साथ करीब आधा दर्जन दुकानें भी थीं। बस स्टैण्ड निर्माण के दौरान परिवहन विभाग दुकानों को खाली नहीं करा पाया। जिसके बाद यह मामला अदालत में पहुंचा और करीब 5 वर्ष तक अदालत में चला। अदालत ने करीब चार माह पहले ही फैसला परिवहन विभाग के पक्ष में सुनाया और दुकानों को हटाने के आदेश दिए। चार माह पहले भी लोक निर्माण विभाग द्वारा बस स्टैंड के आस-पास से अतिक्रमण हटाया गया और इन दुकानों को खाली कराया गया, लेकिन एक बार फिर इन दुकानों का मामला अदालत में पंहुचा। अदालत में दुकानों को हटाने के आदेश दिए जिसके बाद सभी 6 दुकानों को हटा दिया गया। सुनील कुमार ने कहा कि इस कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह का कोई विरोध नहीं हुआ। शांति से लोगों ने अपने सामान को स्वयं ही हटा लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *