सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुराली की ओर से मनाया गया वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे
City24news@ब्यूरो
फ़रीदाबाद | सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुराली की ओर से बुधवार को वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे पर गांव के ही सरकारी स्कूल में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य केंद्र के एसएमओ डॉ़ विजय मलिक के नेतृत्व में दंत चिकित्सक डॉ़ प्रियंका राव, डॉ़ राजेश भारद्वाज, मोहन व प्रेम ने गांव में ही स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में जाकर स्कूल स्टाफ व छात्राओं को वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे के बारे में जानकारी दी। डॉ़ प्रियंका राव ने कहा कि इस समय में बड़ी संख्या में लोग मुख की बीमारियों से जूझ रहे हैं। इनमें ओरल कैंसर प्रमुख हैं, इसअलावा, दांतों में सड़न, पायरिया समेत कई अन्य बीमारियां है। धूम्रपान और तंबाकू चबाने से भी मुंह की बीमारियां होती इसलिए लोगो को एक दिन में दो बार ब्रश करना चाहिए। ओरल हेल्थ के बारे में जागरूक करने के लिए 20 मार्च को वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे मनाया जाता है। इसके जरिेए लोगों को मौखिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी जाती है। डॉक्टर का कहना था कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए ओरल हेल्थ पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर स्कूल में पेंटिंग कॉम्पीटीशन का भी आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। अस्पताल टीम की ओर से दिवस के थीम को दर्शाने वाला सेल्फी फ्रेम भी लगाया गया।