तहसील कंपाउंड में बार असोसिएशन ने मनाई होली
City24news@ब्यूरो
बल्लभगढ़ | बल्लभगढ़ बार असोसिएशन की ओर से बुधवार को पंचायत भवन स्थित तहसील कंपाउंड परिसर में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सभी ने फूलों की होली खेलते हुए एक-दूसरे को तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
बार असोसिएशन के प्रधान एडवोकेट विकास दलाल ने कहा कि होली आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्द का त्योहार है। इस त्योहार को बिना किसी भेदभाव के मनाना चाहिए। किसी प्रकार का हुड़दंग नहीं करना चाहिए और न किसी को जबरन रंग लगाना चाहिए। होली देश की सभ्यता और संस्कृति का भी संदेश देता है। सभी को रंगों की तरह ही आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए। इस अवसर पर बार के सचिव एडवोकेट उमाशंकर शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट राकेश कुमार, उपाध्यक्ष एडवोकेट जफर इकबाल, सह सचिव एडवोकेट अजित सिंह व कोषाध्यक्ष एडवोकेट गजेंद्र सिंह सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।