तिगांव स्थित अस्पताल में वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे पर जागरूकता शिविर आयोजित
City24news@ब्यूरो
बल्लभगढ़। तिगांव स्थित सीएचसी अस्पताल में बुधवार को वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे दिवस के अवसर पर चिकित्सीय एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन डेंटल सर्जन डॉ़ श्वेता भड़ाना ने किया ।
डेंटल सर्जन ने डॉ़ श्वेता भड़ाना ने अपने संबोधन में कहा की अभी के समय में बड़ी संख्या में लोग मुख की बीमारियों से जूझ रहे हैं। इनमें ओरल कैंसर प्रमुख हैं, इसके अलावा, दांतों में सड़न, पायरिया समेत कई अन्य बीमारियां है।धूम्रपान और तंबाकू चबाने से भी मुंह की बीमारियां होती। इसलिए लोगो को एक दिन में दो बार ब्रश करना चाहिए। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड डेंटल फेडरेशन ने साल 2013 में लोगों में मुंह की सफाई और मुंह को स्वस्थ रखने के लिए वर्ल्ड ओरल डे मनाने की शुरुआत की थी । इसके बाद से हर साल 20 मार्च को वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे मनाया जाता है। दांतों को स्वस्थ और साफ़ रखने के लिए रोजाना सुबह में जागने के बाद और रात में सोने से पहले ब्रश जरूर करें। इस अवसर पर सर्वोदय अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने नृत्य एवं नाटक के माध्यम से दांतों और मुंह के सुरक्षा के बारे में जागरूक किया।