6.40 लाख मतदाता करेंगे मत का प्रयोग-धीरेंद्र खडग़टा
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव-2024 का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अधिसूचना 29 अप्रैल 2024 को की जाएगी तथा 25 मई को मतदान होगा और और मतगणना 4 जून 2024 को होगी। जिला नूंह में तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं, जोकि गुरुग्राम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आते हैं, जिनमें 79-नूंह, 80-फिरोजपुर झिरका तथा 81-पुन्हाना हैं। तावड़ू उपमंडल 78-सोहना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा हैं।
उपायुक्त ने मंगलवार को पत्रकारवार्ता में बताया कि वर्तमान में जिला की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 6 लाख 40 हजार 382 मतदाता हैं जो लोकसभा चुनाव के लिए अपने मत का प्रयोग करेंगे। अभी इस मतदाता सूची में करीब 16 हजार नए मतदाता जुड़े हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 3 लाख 44 हजार 871 व महिला मतदाताओं की संख्या 2 लाख 95 हजार 490 है। कोई भी व्यक्ति अपने गांव के बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची का निरीक्षण कर सकता है। यदि किसी मतदाता का नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है तो वह अब भी 19 अप्रैल 2024 तक 222.1शह्लद्गह्म्श्चशह्म्ह्लद्गद्य.द्गष्द्ब.द्दश1.द्बठ्ठ पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन एप या बीएलओ के माध्यम से आवेदन कर सकता है। उन्होंने कहा कि जिला में सैनिक मतदाताओं की संख्या 662 है, जिसमें पुरुष सैनिक मतदाता 651 व महिला सैनिक मतदाता 11 हैं। जिला में दिव्यांगजन मतदाताओं की संख्या 4 हजार 981 है, जिनमें से विजुअली इंपेयर्ड मतदाता 494 और लोकोमोटिव मतदाता 3 हजार 111 है तथा अन्य दिव्यांगजन मतदाता एक हजार 376 हैं। जिला में 100 वर्ष से अधिक आयु के कुल 245 मतदाता तथा 85 वर्ष से अधिक आयु के कुल मतदाता 6 हजार 872 हैं। चुनाव आयोग द्वारा इस बार 85 साल से अधिक आयु के वृद्धजन व दिव्यांगजन मतदाता अपनी वोट घर से ही डालने के बंदोबस्त किए गए हैं, जिसके लिए संबंधित मतदाता को फॉर्म -12डी में पोस्टल बैलेट पेपर के लिए आवेदन करना होगा ।
उन्होंने कहा कि जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 630 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से शहर में 47 व ग्रामीण क्षेत्र में 583 मतदान केंद्र हैं। इसी प्रकार जिला में कुल 1500 से अधिक मतदाताओं वाले 12 मतदान केंद्र हैं। जिला में कुल 630 बूथ लेवल अधिकारी व 50 सुपरवाइजरी अधिकारी लगाए गए हैं। जिला में कुल 135 चुनाव साक्षरता क्लब तथा 362 चुनाव पाठशाला बनाई हुई हैं। जिला में 50 गांवों के कुल 159 वनरेबल मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। जिला में 18 मॉडल बूथ बनाए गए हैं जिन्हें युवा, महिलाएं व दिव्यांगज अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मैनेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में इस बार लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करवाने के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से अनेक गतिविधियां चलाई जाएंगी। जिला में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए सभी 630 बूथों पर वेब कास्टिंग होंगी। इस अवसर पर नगराधीश अशोक कुमार भी उपस्थित थे।