परिसगोपाल ट्रस्ट आयोजित करेगा फ्री हेल्थ चेकअप शिविर
City24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। परिसगोपाल ट्रस्ट द्वारा महिला दिवस सप्ताह के अवसर पर फ्री हेल्थ चेकअप शिविर एवं परामर्श ओपीडी का आयोजन किया गयाl जिसका समय सुबह बजे 10 स्थान प्रयास क्लीनिक एंड लैब पर रखा गया है। परिसगोपाल ट्रस्ट की अध्यक्ष एवं हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष पारीसा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि परिसगोपाल ट्रस्ट महिला दिवस 8 मार्च से धूमधाम से मना रही है और उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं का सम्मान सबसे ज़रूरी है l उनके नेतृत्व में हाल ही में संपन्न हुए जी 20 सम्मेलन के माध्यम से पूरे विश्व में भारत का लोहा माना है। उन्होंने कहा कि वे इस अवसर पर सभी बहनों को संदेश दिया कि समय समय पर अपनी स्वास्थ्य जाँच करवाती रहें। जिससे वो ख़ुद स्वस्थय रहकर अपने परिवार का अच्छे से ख्याल रख सके l इस शिविर का मुख्य उद्देश्य जो महिला माँ शब्द से वंचित है। उनको वो हर संभव सुविधा प्रधान करवाना है, जिससे उन्हें ममता का सुख मिल सकें। पारीसा शर्मा ने कहा कि परिसगोपाल ट्रस्ट के माध्यम से इस अवसर पर जरूरतमंदों महिलाओं के लिए फ्री हेल्थ चेकअप शिविर एवं परामर्श ओपीडी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट का उद्देश्य अधिक से अधिक महिलाओं को सहायता पहुंचाना है और ट्रस्ट के माध्यम से सरकार द्वारा दी जा रही सेवाओं का जागरूकता संदेश भी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ट्रस्ट इसी प्रकार जन सेवा के लिए समर्पित रहेगा और इसी प्रकार आमजन की सेवा का कार्य करता रहेगा।