दहेज की मांग पूरी न होने पर बहु की गला दबाकर की हत्या

0

समाचार गेट@ज्योति खंडेलवाल

पलवल| शादी के बाद दहेज के लिए प्रतांडित करने व बेटी को जन्म देने पर दहेज में पांच लाख नगद व बुलेट बाइक की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की ससुरालजनों ने गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। हसनपुर थाना पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर पति सहित पांच के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।

हसनपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार, जिला नूंह के निवाना गांव निवासी चिरंजी लाल ने दी शिकायत में कहा है कि उसने अपनी बेटी गजना की शादी 16 फरवरी 2020 को सहनोली गांव निवासी सोनू के साथ की थी। शादी में अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज भी दिया था। लेकिन शादी के बाद से ससुराल जन पति सोनू, सास बविता, ननद पूजा, देवर पवन व ससुर राकेश दहेज के लिए उसकी बेटी के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। इसी दौरान उसकी बेटी ने एक बेटी को जन्म दिया जो तीन वर्ष की है। आरोपियों ने उसकी बेटी से कहा कि अब तूने बेटी को जन्म दिया है, तो माईके से पांच लाख रुपए नगद व बुलेट बाइक लाकर दे। पीडि़त का आरोप है कि उसकी बेटी गजना की रविवार देर शाम उक्त सभी आरोपियों ने मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी।

हनसपुर थाना पुलिस ने पीडि़त पिता की शिकायत पर उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *