सेक्सटॉर्शन मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने दबोचा

0

City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | नूंह पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक फर्जी सिम, बैंक खाते और फर्जी प्रोफाइल बनाकर धोखाधड़ी से सेक्सटोर्सन के नाम पर लोगों को ब्लैकमेल करने का एक गिरोह संचालित था। जिससे संबंधित मामलें में नूंह साइबर थाना पुलिस को उपरोक्त आरोपी की काफी समय से तलाश थी।बीते वीरवार को सूचना मिली कि आसिफ पुत्र कमरुद्दीन निवासी नई जो ग्राम पंचायत की पूर्व सरपंच के परिवार से संबंध रखता है एक ठिकाने पर मौजूद है।सूचना के मुताबिक पुलिस ने दबिश देकर आरोपी आसिफ को दबोच लिया।कुछ दिन पहले ही सेक्सटोर्सन के आरोप में कुछ युवकों को पुलिस ने दबोचा कर जेल भेजा था। जिनसे पूछताछ में पता चला कि गिरोह का सरगना ग्राम पंचायत नई में पिछली योजना के सरपंच परिवार से संबंध रखने वाला आसिफ है।जो फर्जी प्रोफाइल बनाने के साथ-साथ फर्जी बैंक खाते और फर्जी सिम उपलब्ध करवाकर अपनी गैंग की मदद से लोगों को जाल में फँसाता था तथा साइबर अपराधियों को पन्हा देता था। आरोपी से एक फर्जी सिम सहित कुछ संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं।आसिफ को नियम अनुसार कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

नूंह पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया का कहना है कि अपराध करने वालों को शरण देने में यदि किसी मुखिया या जिम्मेदार लोगों की भूमिका सामने आई तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *