30 किलोमीटर लंबे नए नालों के निर्माण को मिली मंजूरी

0

City24news@हेमलता

पलवल | विधायक दीपक मंगला ने कहा कि सरकार आमजन के हित को ध्यान में रखकर विकास कार्यों को गति प्रदान कर रही है। शहर में कहीं भी जल भराव की समस्या न हो इसके लिए लगभग 30 किलोमीटर लंबे नए नालों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है, ताकि शहर पलवल को जलभराव की समस्या से पूर्ण रूप से निजात मिले।

विधायक दीपक मंगला शुक्रवार को सोहना रोड पर चुंगी के नजदीक शहर पलवल में पानी निकासी (ड्रेनेज सिस्टम) व सीआईपीपी पाइप लाइन के कार्य का शिलान्यास करने के दौरान बोल रहे थे। विधायक दीपक मंगला ने कहा कि पलवल शहर में कमेटी चौक से दयानंद स्कूल होते हुए सोहना रोड पर संजय पार्षद के मकान तक पुरानी 600 एमएम की लगभग 1380 मीटर लंबी सीवर लाइन के सीआईपीपी लाइनिंग का कार्य करवाकर सीवर व्यवस्था को दुरूस्त करवाया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने विधायक दीपक मंगला का फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर नगर परिषद के वाइस चेयरमैन मनोज बंधु, मुकेश सिंगला, रामी, यशपाल, पार्षद अनिल नागर, बिशन सिंह, एसडीओ त्रिलोक मंगला, उपमंडल अभियंता गजे सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *