10वीं परीक्षा का राजनीतिक विज्ञान का पेपर लीक, मुकदमा दर्ज
City24news@हेमलता
पलवल | बुधवार को 10वीं की परीक्षा का राजनीतिक विज्ञान का पेपर लीक हो गया। हरियाणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के परीक्षा केंद्र से यह पेपर लीक हुआ। कैंप थाना पुलिस ने परीक्षा के लिए नियुक्त जिला प्रश्न पत्र प्रभारी की शिकायत पर केंद्र पर तैनात अधिकारियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।
जिला पुलिस प्रवक्ता संजय कादयान के अनुसार मामले में जिला प्रश्न पत्र प्रभारी प्रभारी जोगेन्द्र सिंह ने शिकायत दी है कि उसकी डयूटी जिला पलवल में बतौर प्रश्न पत्र प्रभारी लगाई हुई है। बीती 13 मार्च को राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा थी। दोपहर के करीब ढाई बजे उन्हें बोर्ड मुख्यालय से सूचना प्राप्त हुई थी कि हरियाणा स्कूल से प्रश्न पत्र लीक हुआ है। उक्त सूचना के आधार पर वह अपनी टीम के सदस्य सुनील कुमार, सलीम के साथ स्कूल पहुंचे। उन्होंने पाया कि लीक हुआ को प्रश्न पत्र इसी परीक्षा केंद्र को अलॉट हुआ है। यह प्रश्न पत्र छात्रा नाम आरजू को दिया गया है। परीक्षा केन्द्र पर केंद्र सुप्रिडेन्डेन्ट पीतांबर तेवतिया,रोहताश रावत, सुखबीर सिंह, विजय बाला तैनात थी।