मेडिकल क्लेम कंपनियों के पैनल से जुड़वाने के नाम पर लाखों की ठगी
City24news@हेमलता
पलवल | एसपी अंशु सिंगला के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है इसी कड़ी में पलवल साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अस्पताल को मेडिकल क्लेम कंपनियों के पैनल से जुड़वाने के नाम पर 1,20000 रुपए की ठगी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार के अनुसार मामले में न्यू सोहना रोड स्थित उपकार अस्पताल के संचालक डॉ. नरेश चंद्र गुप्ता ने शिकायत दर्ज करवाई कि बीते वर्ष की 10 अक्टूबर को उसके पास एक फोन आया था। उक्त व्यक्ति ने कहा था कि वह मेडिकल क्लेम कंपनियों को अस्पताल के पैनल में जुड़वाने का कार्य करते हैं। वह उनके अस्पताल को मेडिकल क्लेम कंपनियों के पैनल में दर्ज करा देंगे। उसके बाद उनके लगातार फोन आये तो वह उनकी बातो मे आ गया और उनको पैसे वा कागजात देने के लिये हा बोल दिया। इसके कुछ दिन बाद डॉक्टर सुप्रिरिया नाम की एक महिला अस्पताल में आई और कहा कि वह अस्पताल को मेंडिकल क्लेम कंपनियों के पैनल में जुड़वा देगी। उक्त महिला ने अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल के कागजात ले लिए। उक्त महिला ने अस्पताल को कंपनियों के पैनल में जुड़वाने के लिए एक लाख 20 हजार रुपयों की मांग की। बीती छह दिसंबर को यह राशि यूपीआई के जरिए उक्त महिला को दे दी। बाद में पता चला कि उसके साथ फर्जीवाड़ा हुआ है। ना तो उसका अस्पताल पैनल से जुड़ा है ना ही उसके पैसे वापस किए गए। आरोपितों ने उसके साथ एक लाख 20 हजार रूपये की धोखाधड़ी की है। शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की तथा जांच इकाई ने तकनीकी संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए दिनांक 13 मार्च 2024 को वारदात में सँलिप्त सेक्टर 17 द्वारका दिल्ली निवासी एक आरोपी युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपी को आज पेश अदालत कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। वारदात में शामिल अन्य आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।