अपहरण मामले में शामिल दूसरे आरोपी को किया गिरफ्तार

0

City24news@सचिन भारद्वाज

होडल | जिला पुलिस अधीक्षक  डॉक्टर अंशु सिंगला के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है इसी कड़ी में थाना हथीन पुलिस ने वर्ष 2023 के पॉलिटेक्निक छात्र अपहरण मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।  पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। थाना हथीन प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल के अनुसार 7 जून 2023 को दिनेश कुमार निवासी भंगुरी ने अपनी दी शिकायत में बताया कि वह राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज उटावड में फार्मेसी सेकंड ईयर का छात्र है।  वह और उसका दोस्त आशीष S/O धर्मपाल ( हिसार ) गाँव पाली कॉलेज से दोपहर 12 बजे एक ऑटो में बैठकर हथीन के लिए निकले। रुपङाका गाँव से निकलकर एक सफेद रंग की सेलेरिओ कार नंबर HR-30 जेड-1921 ऑटो के आगे आकर रुकी जिसमे से 3 नौजवान युवक  से उतरे और उसके दोस्त आशीष को थप्पङ मारकर जबरदस्ती अपहरण करके ले गए।  शिकायत के आधार पर मुकदमा न0 237 दिनांक 07.06.2023 संबंधित धारों के तहत थाना हथीन दर्ज रजिस्ट्रर किया गया तथा एएसआई सुभाष चंद के नेतृत्व में गठित जांच इकाई ने बिना किसी देरी के प्रत्येक बिंदु से जांच करते हुए अपहरणकर्ताओं का पीछा करते हुए वारदात में शामिल  रामलीला मैदान होडल निवासी एक आरोपी को वारदात में प्रयुक्त गाड़ी उपरोक्त सहित गिरफ्तार किया साथ ही अपहरणकर्ताओं से आशीष उपरोक्त को भी बरामद किया।  आरोपी ने प्रथम पूछताछ में बताया कि उसके बहीन निवासी दोस्त एवं आशीष उपरोक्त की पॉलिटेक्निक कॉलेज उटावड में किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई थी जिसकी रंजिश को रखते हुए उसने अपने दोस्त के कहे अनुसार अपने अन्य साथीयों के साथ मिलकर प्लान के तहत आशीष का उसकी खुद की गाड़ी से अपहरण किया तथा उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाइल भी छीना था। इसके आधार पर अभियोग में लूटपाट की भी धारा जोड़ी गई। आरोपी को पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। प्रभारी थाना ने आगे बताया कि मामले में जांच इकाई  ने वारदात में शामिल बहीन निवासी मुख्य व दूसरे आरोपी को गत दिनांक 13 मार्च 2024 को नियमानुसार गिरफ्तार कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसे आज पेश अदालत कर बंद कारागार कराया गया है। मामले में फरार आरोपी जल्दी पुलिस की गिरफ्त में होंगे जिनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *