भोजावास में कुंड मार्ग पर जमा कूड़े से राहगीर परेशान
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-अटेली मार्ग से भोजावास-कुंड सडक मार्ग पर कूड़े के ढेर लगे रहने से राहगीर परेशान हैं। कूड़े की अधिकता से मार्ग अवरुद्ध हो रहा है। भोजावास के ग्रामीणों ने कहा कि इस सडक मार्ग से गोमला, गोमली ,ढाणी जरावत, ऊंचा, जमालपुर, नांगल, बासदूदा होते हुए कुंड पहुंचा जाता है। निर्माणाधीन माजरा एम्स के लिए सबसे छोटा एवं सुगम मार्ग है। कूड़ा होने की वजह से बरसात के समय इस सडक से पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। कूड़े करकट से कीचड़ और जलभराव की समस्या भी उत्पन्न हो रही है। इस सडक मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन कुंड और रेवाड़ी के लिए आवागमन करते हैं। इसके साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में जाने वाले पैदल राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राहगीरों ने सडक मार्ग को दुरूस्त करने की मांग की।