गन्ने की विभिन्न किस्मों के प्रदर्शन प्लांट लगाने के लिए किसान करें आवेदन
City24news@हेमलता
पलवल | कृषि उपनिदेशक डा. बाबूलाल ने बताया कि गन्ना तकनीकी मिशन स्कीम (टीएमसी) के तहत कृषि तथा किसान कल्याण विभाग हरियाणा पंचकुला द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान गन्ने की नोटिफाइड/सिफारिश की गई किस्मों के प्रदर्शन-प्लांट लगाने के लिए अनुदान व सहायता राशि के लिए इच्छुक किसान आगामी 25 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इनमें बीज नर्सरी, खेती की चौड़ी पंक्ति रिक्त विधि, सिंगल बड चिप को बढ़ावा देना व बुआई आदि की विधि शामिल है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा किसान इन विधियों में गन्ने की बिजाई के प्रदर्शन-प्लांट लगाने के लिए कृषि तथा किसान कल्याण विभाग हरियाणा की वेबसाइट www.agriharyana.gov.in पर जाकर एग्री स्कीम गवर्नर्स लिंक पर अपना आवेदन आगामी 25 मार्च 2024 तक करवा सकते हैं। योजना की विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त अधिक जानकारी के लिए पलवल जिला के किसान असावटा रोड पर पुराना सीआईए थाना पलवल में स्थित सहायक गन्ना विकास अधिकारी के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं।